Realme GT Neo 2: रियलमी आज लॉन्च करेगी अपना मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन लंबे इंतजार के बाद आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी इस फोन को वर्चुअल इवेंट में लॉन्च करेगी. फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा और MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर देगी.
![Realme GT Neo 2: रियलमी आज लॉन्च करेगी अपना मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स Realme GT Neo 2 smartphone will be launched in India today, know price and specifications Realme GT Neo 2: रियलमी आज लॉन्च करेगी अपना मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/d14a4fe44010065d3abff0f95bbf255a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Realme GT Neo 2: चीनी स्मार्टफोन कंपनी आज अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 लॉन्च करने जा रही है. ये स्मार्टफोन एक वर्चुअल इवेंट में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लॉन्च होगा. इस वर्चुअल इवेंट की स्ट्रीमिंग आप Realme के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube और Facebook पर देख सकते हैं. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. साथ ही पावर के लिए इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी भी दी जाएगी. इस फोन के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन (108Ox2400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का यूज किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरा
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला
Realme GT Neo 2 को कंपनी 30 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है. ऐसे में ये फोन भारतीय बाजार में इसका मुकाबला OnePlus 9R और Mi 11X जैसे स्मार्टफोन से होगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)