Realme New Smartphones: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपने घरेलू बाजार में दो नए शानदार स्मार्टफोन Realme GT Neo 2T और Realme Q3s लॉन्च कर दिए हैं. इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है. वहीं इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल एक नवंबर को होगी. इन स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी भी दी गई है.
Realme GT Neo 2T के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के स्मार्टफोन Realme GT Neo 2T में 6.43 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इसमें MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Realme GT Neo 2T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme GT Neo 2T की कीमत
GT Neo 2T स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 यानि करीब 22,293 रुपये तय की गई है, जबकि इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस CNY 2,099 यानी 24,640 रुपये है. वहीं 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 यानी तकरीबन 28,162 रुपये है. ये फोन जेट ब्लैक और ग्लेज व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
Realme Q3s के स्पेसिफिकेशंस
Realme Q3s स्मार्टफोन में 6.59-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है. 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरा और बैटरी
Realme Q3s स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 2-2 मेगापिक्सल के दो और लेंस दिए गए हैं. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Realme Q3s की कीमत
Realme Q3s स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 यानि करीब 17,597 रुपये तय की गई है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस CNY 1,599 यानी 18,771 रुपये है. वहीं 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी तकरीबन 23,466 रुपये है. ये फोन नाइट स्काई ब्लू और नेबुला ग्रेडिएंट फिनिश कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
OnePlus Nord 2 5G से होगा मुकाबला
Realme Q3s स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन से होगा. इसमें 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है. पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का SONY IMX766 का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें