Realme ने नया 10000mAh का Powerbank किया लॉन्च, जानें कीमत
सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है, यह 10,000 mAh बैटरी के साथ है और दो स्मार्टफोन एक साथ चार्ज किये जा सकते हैं.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने 10,000 mAh बैटरी वाले Realme पावर बैंक को 26 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा को अब नए क्लासिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है. हांलाकि यह डिवाइस पहले से ही , रेड, ग्रे और यैलो कलर में मौजूदा है. इस पावर बैंक को 1,299 में खरीदा जा सकता है. यह पावर बैंक को 26 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Realme पावर बैंक के फीचर्स
यह पावर बैंक डिज़ाइन के मामले में सिंपल है. इसमें एक साथ दो स्मार्टफोन को चर्ज किया जा सकता है. इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं. यह 10,000 mAh बैटरी से लैस है, इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. इस पावर बैंक 3.1A का पावर मिलता है. इसके अलावा इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर का सपोर्ट दिया है.
सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. इसमें आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन के साथ आउटपुट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन तक दी गई है. कंपनी का दावा है कि ग्राहक इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह सेफ है. वजन में यह हल्का है, कंपनी इसके साथ एक केबल भी देती है. आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं.
इस नए पावर बैंक के साथ कंपनी ने Realme Buds Air Iconic Cover को भी लॉन्च किया है. यह वाइट, क्लासिक ब्लू, ब्लैक और येल्लो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. बिक्री के लिए यह 28 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. आप इसमें Realme Buds Air को रख सकते हैं. इनका डिजाइन काफी आकर्षित है.