नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर रियलमी में इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन X लॉन्च कर दिया है. रियलमी ने X स्मार्टफोन को मई में ही चीन में लॉन्च कर दिया था. रियलमी ने भारत में स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी है, हालांकि इसका 8GB वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलेगा.
भारत में रियलमी का यह पहला स्मार्टफोन है जो कि बिना नॉच के लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. रियलमी की टक्कर इस दौरान रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7S के के साथ होगी जहां फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर भी है.
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी बिल्ट इन स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 3765mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर काम करेगा. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन का फास्ट चार्जर 78 मिनट में इसे फुल चार्ज कर देगा.
फ्लिपकॉर्ट पर मिलेगा स्मार्टफोन
रियलमी X स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकॉर्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी.
लॉन्च ऑफर
रियलमी ने स्मार्टफोन की पहले सेल के लिए सबसे ऑफर भी रखे हैं. पहली सेल में स्मार्टफोन पर 6 महीन के नो कास्ट EMI मिलेगी, जबकि SBI के क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर का ऑफर भी मिलेगा.
रियलमी X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, पहली सेल में मिलेगा बंपर कैशबैक ऑफर
एबीपी न्यूज
Updated at:
15 Jul 2019 02:12 PM (IST)
रियलमी ने X स्मार्टफोन मई में चीन में लॉन्च किया था. उसी वक्त इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का एलान हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -