रियलमी ने शुक्रवार को भारत में अपने तीन लोकप्रिय स्मार्टफोन के लिए तीन नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं. इनमें Realme 5 Pro के लिए क्रोमा व्हाइट कलर, Realme C3 के लिए वोल्केनो ग्रे और Realme 6 Pro के लिए लाइटेनिंग रेड कलर शामिल हैं. कस्टमर्स, नए कलर वेरिएंट में ये स्मार्टफोन रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Realme 5 Pro
रियलमी 5 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कंपनी ने 13,999 रुपये कीमत रखी है. इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया है जो कि 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि कंपनी ने 5 प्रो स्मार्टफोन 4,035mAh की बैटरी ही दी है.
कैमरा फ्रंट पर कंपनी ने प्राइमरी कैमरा ही अलग दिया है. 5 प्रो के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि बाकी सेंसर रियलमी 5 के जैसे ही हैं. सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Realme C3 की कीमत
Realme C3 को दो रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी है, जबकि इसके 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी है.यह स्मार्टफोन 6.52 इंच एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर भी है और साथ ही 5000एमएएच की पावरफुल बैटरी भी मौजूद है.
Realme 6 Pro की कीमत
रियलमी 6 प्रो की कीमत 6 प्लस 64 और 6 प्लस 128 और 8 प्लस 128 के लिए क्रमश: 17,999, 18,999 और 19,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन 6.6-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट और टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 है.यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है और इसमें ओएस के साथ रियलमी यूआई कस्टमाइजेशन भी है. बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है. यह फोन लाइटेनिंग ब्लू और ऑरेंज कलर वेरियंट में पहले से उपलब्ध है.
Samsung Galaxy M30
सैमसंग के इस फोन की कीमत 9,649 रुपये है. इसमें इन्फिनिटी यू डिजाइन वाली 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह वाटरड्रॉरप नॉच के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, सेकंडरी 5 और थर्ड 5 मेगापिक्सल का है. इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है.
खरीदना चाहते हैं नया मोबाइल फोन और बजट है 10 हजार से कम, तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन्स