नई दिल्ली: स्मार्टफोन के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. चाईनीज कंपनी रियल मी ने अपने फोन Realme XT 730G को जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी इसी महीने की 17 तारीख को इस फोन को लॉन्च करेगी. इसके फोन के साथ रियल मी अपने पहले एयरपोड्स को भी भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है.


रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में ये ऐलान किया कि कंपनी अपने पहले एयरपोड्स के साथ फोन Realme XT 730G को जल्द बाजार में लॉन्च करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि यूजर्स सबसे किफायती दामों में एयरपोड्स का आनंद ले सकेंगे. रियल मी के इस शानदार फोन को यूजर्स 16 हजार रूपये में खरीद सकेंगे. ये फोन 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाने वाला है.


Realme XT 730G में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी कई रैम और मेमोरी वेरिएंट में इस फोन को लॉन्च कर सकती है. इस फोन को भी X2 वर्जन की तरह लॉन्च किया जा सकता है. चाईना में X2 को 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ बाजार में पेश किया था. साथ ही इसमें 8 GB रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी.


ये हैं खास फीचर


रियल में के स्मार्टफोन Realme XT 730G में कई शानदार फीचर दिए गए हैं. इस फोन में 6.4 इंच के फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले लगा हुआ है. जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 x2340 पिक्सल है. Android 9.0 Pie ओएस पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी भी दी जाएगी.


अगर कैमरे की बात करें तो इस खास फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा लगा है और सेल्फी के लिए भी इसमें खास फीचर तैयार किए गए हैं. Realme XT 730G के साथ ही रियल मी कंपनी अपने पहले एयरपोड्स को भी लॉन्च करने जा रही है. यह एयरपोड्स दिखने में बिल्कुल Apple AirPods जैसे होंगे, हालांकि इसकी कीमत उनसे कम बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें


OnePlus 6th Anniversary सेल आज से, शानदार कीमत पर मिल रहे हैं OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन


Nokia ने उतारा अपना पहला 55 इंच का 4K स्मार्ट TV, JBL साउंड तकनीक से है लैस