नई दिल्ली: पिछले साल चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने, Apple AirPods की तरह दिखने वाले Realme Buds Air को लॉन्च किया था. कम कीमत और बेहतर साउंड की वजह से लोगों को Buds Air काफी पसंद आये. अब खबर यह है कि कंपनी सस्ते Buds Air को बाजार में लाने पर काम कर रही है.


हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन पिछले साल Realme UI का एक इंट्रोडक्शन वीडियो देखने को मिला था और वही से Realme Buds Air Neo की जानकारी मिली थी. इसके अलावा कंपनी अपना नए वायरलेस इयर बड्स को भी बाजार में उतार सकती है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Buds Air Neo का फार्स्ट लुक सामने आया है, और दिखने में यह बिलकुल मौजूदा Realme Buds Air जैसा लग रहा है. Realme Buds Air Neo के साथ भी चार्जिंग केस मिलेगा. लेकिन क्या यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. माना जा रहा है कि नया डिवाइस करीब 2000 रुपये के आस-पास लॉन्च हो सकता है.


पसंद आया Realme Buds Air


मौजूदा Realme Buds Air ग्राहकों को पसंद आया है. कंपनी ने इसे  3999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था.फुल चार्ज में ये 17 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं. इसमें 10W वायरलेस चार्जर दिया गया है. इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की भी सुविधा दी गई है.


नॉयस कैंसिलेशन तकनीक की वजह से इनका उपयोग (calling) करते समय आपको बाहरी शोर परेशान नहीं करता. इसमें 12mm का बिग बेस ड्राइवर दिया गया है, जो कि Dynamic Bass Boost तकनीक से लैस है, इससे  कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसमें ड्यूल माइक सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें वॉयस असिस्टेंट दिया गया है और एक बार स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद यह डिवाइस ऑटोमेटिकली फोन से कनेक्ट हो जाता है.


Realme Buds Air कस्टम R1 चिप के साथ आते हैं और इनकी मदद से Buds और फोन के बीच स्टेबल कनेक्शन और अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. साउंड क्वालिटी के मामले में ये निराश होने का मौका नहीं देते. इसमें गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए डेडीकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है.