Realme ने आज अपना पिटारा खोल दिया है. लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपनी Narzo 50 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme Narzo 50i और Realme Narzo 50A को लॉन्च कर दिया है. जिनकी कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल सात अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इन्हें आप कंपनी की वेबासाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने फिटनेस ट्रैकर Realme Band 2 और 32 इंच का Realme Smart TV Neo को भी बाजार में उतार दिया है. 


स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


दमदार है बैटरी
पावर के लिए Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें Oxygen Blue और Oxygen Green शामिल हैं. 


Infinix Hot 11S से होगा मुकाबला 
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन भारत में Infinix Hot 11S से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,408 पिक्सल)  है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 पर काम कर सकता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Poco C4 स्मार्टफोन इस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च, इस फोन का होगा सक्सेसर


iQOO Z5 स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत