नई दिल्ली: देश की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बनने के बाद रियलमी ने इंडिया में रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. हालांकि रियलमी ने अभी भी अपने 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन से पर्दा नहीं उठाया है. रियलमी ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि वह दिवाली से पहले इंडिया में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें रियलमी के 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन का नाम रियलमी XT होगा और यह अक्टूबर में इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है.


रियलमी का नया स्मार्टफोन XT इसी साल लॉन्च की गई X सीरीज का हिस्सा होगा. रियलमी ने जुलाई में X स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया है. रियलमी X की सबसे बड़ी खूबी सुपर एमोलेड डिस्प्ले और पॉप अप सेल्फी कैमरा है. रियलमी X स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.


रियलमी XT का डिजाइन और हार्डवेयर कैसा होगा इसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पर माना जा रहा है कि रियलमी XT की खूबियां और डिजाइन रियलमी X का अपग्रेड हो सकती हैं. ये बात साफ हो चुकी है कि XT स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो कि चार रियर पैनल पर तीन और सेंसर के सपोर्ट के साथ आएगा. गौर करने वाली बात यह है कि इसी दौरान शाओमी और सैमसंग भी 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं.


रियलमी ने मंगलवार को इंडिया में रियलमी 3 और 3 प्रो स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट इंडिया में लॉन्च किए हैं. रियलमी के दोनों नए स्मार्टफोन में बैक पैनल पर चार रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है. रियलमी ने रियलमी 5 की कीमत 9,999 रुपये रखी है, जबकि 5 प्रो स्मार्टफोन 13,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.


रियलमी 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, बैक पैनल पर हैं चार कैमरा सेंसर