नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने फेस्टिव सीजन का एलान कर दिया है. फोन का नाम है रियलमी U1. एक ट्वीट में कंपनी ने कहा कि वो रियलमी U1 की खरीद पर यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट देगा. ये ऑफर 21 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू है तो वहीं HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट पर भी इएमआई ट्रांजैक्शन की सुविधा है. स्मार्टफोन को यूजर्स एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
फोन को इंडिया सेल्फी प्रो के नाम से जाना जा रहा है और इसी साल इसे नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था. फोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है. फोन को 11,999 रुपये और 14,999 रुपये की कीमत पर रखा गया है. बता दें कि 3 जीबी रैम वाला मॉडल पहले ही ओपन सेल में उपलब्ध है तो वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट को फ्लैश सेल की मदद से खरीदना होगा.
फोन के स्पेक्स
स्पेक्स
फोन में 6.3 इंच का LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन में छोटा वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल दिया गया है. फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है.
फोन में मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो आक्टा कोर वन क्लॉक्ड 2.1Ghz पर काम करता है. फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम तो वहीं 32 और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन का रियर कैमरा 13 और 2 मेगापिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. तो वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का. फोन की बैटरी 3500mAh है.
कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सभी जरूरी फीचर्स दिए गए है तो वहीं चार्जिंग के लिए 3.5mm का पोर्ट गदिया गया है. फोन कलर ओएस 5.2 पर काम करता है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित है.