Realme U1 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazon पर, यहां है पूरी जानकारी
Realme U1 एमेनज.इन पर उपलब्ध है जहां आप आज 12 बजे से इस फोन को खरीद सकते हैं. वहीं जिन यूजर्स के पास SBI का क्रेडिट कार्ड है वो इस फोन को 5 प्रतिशत की छूट पर खरीद सकते हैं. Realme U1 को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी खरीदा जा सकता है. फोन पर रिलायंस जियो की तरफ से 4200 जीबी डेटा और 5750 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.
![Realme U1 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazon पर, यहां है पूरी जानकारी Realme U1 first sale from 12pm today: Best offers, price and specifications Realme U1 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Amazon पर, यहां है पूरी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/05094300/Dtl2EI3WkAErwo0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Realme U1 को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था तो वहीं इस फोन की सेल आज है. फोन को 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था. फोन एमेजन एक्सक्लूसिव है. Realme U1 को यूजर्स बजट कीमत में यानी की 11,999 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं. फोन ब्लैक और ब्लू कलर में आता है.
सेल और ऑफर्स
Realme U1 एमेजन.इन पर उपलब्ध है जहां आप आज 12 बजे से इस फोन को खरीद सकते हैं. वहीं जिन यूजर्स के पास SBI का क्रेडिट कार्ड है वो इस फोन को 5 प्रतिशत की छूट पर खरीद सकते हैं. Realme U1 को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी खरीदा जा सकता है. फोन पर रिलायंस जियो की तरफ से 4200 जीबी डेटा और 5750 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है.
स्पेक्स
फोन में 6.3 इंच का LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है जो फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन में छोटा वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल दिया गया है. फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है.
फोन में मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो आक्टा कोर वन क्लॉक्ड 2.1Ghz पर काम करता है. फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम तो वहीं 32 और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन का रियर कैमरा 13 और 2 मेगापिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. तो वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का. फोन की बैटरी 3500mAh है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में सभी जरूरी फीचर्स दिए गए है तो वहीं चार्जिंग के लिए 3.5mm का पोर्ट गदिया गया है. फोन कलर ओएस 5.2 पर काम करता है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)