28 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Realme U1, होगा एमेजन एक्सक्लूसिव
डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन एमेजन इंडिया के लिस्टिंग पेज पर कहा जा रहा है कि फोन में सेल्फी सेंट्रिक कैमरा दिया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में सेबसे पॉवरफुल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
नई दिल्ली: Realme U1 भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है. स्मार्टफोन को 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और फोन एमेजन एक्सक्लूसिव होगा. पिछले हफ्ते रियलमी ने कंफर्म किया था कि वो जल्द ही U सीरीज के स्मार्टफोन उतारने वाला है. रियलमी U1 पहला मार्केट में स्मार्टफोन होगा मीडियाटेक हिलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा.
It's time to up your selfie game! Get ready to capture those flawless selfies with a smartphone experience like never before. Welcome #IndiasSelfiePro #RealmeU1, the perfect combination of power and an astounding selfie experience! We are #ReadyForU, are U?https://t.co/reg8WhCGEN pic.twitter.com/EZaDiIlmad
— Realme (@realmemobiles) November 19, 2018
हालांकि डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन एमेजन इंडिया के लिस्टिंग पेज पर कहा जा रहा है कि फोन में सेल्फी सेंट्रिक कैमरा दिया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में सेबसे पॉवरफुल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. फोन को 28 नवंबर को 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. यूजर्स इस दौरान नोटिफाई पेज पर क्लिक कर सकते हैं.
फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और प्रीमियम डिजाइन दिया जाएगा. हालांकि अधिक स्पेक्स के बारे में जानकारी नहीं है. बता दें कि इस ब्रैंड ने पिछले 5 महीने में 10 लाख स्मार्टफोन को शिप कर दिया. फोन को रेडमी नोट 6 प्रो से तुलना किया जा रहा है जिसे 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.