नई दिल्ली: Realme U1 को आज यानी 28 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. रियलमी ने इस बात को लेकर पहले ही खुलासा कर दिया है कि नया U सीरीज का फोन मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर पर काम करेगा. नया रियलमी U1 इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा. एमेजन ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन को लेकर पहले ही नोटिफाई मी पेज चला दिया है. बता दें कि कि ये कंपनी का पहला ' इंडिया सेल्फी प्रो' फोन होने वाला है. कंपनी इवेंट का लाइवस्ट्रीम भी करेगी.


क्या हो सकती है कीमत और स्पेक्स


रियलमी UI की कीमत 15,000 रुपये के सेगमेंट में हो सकती है. कंपनी पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी है कि फोन में मीडियाटेक का हिलियो पी70 प्रोसेसर दिया जाएगा. जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करेगा और जिसमें 12nm फिनफिट प्रोसेसर होगा जो AI आधारित फीचर्स को सपोर्ट करेगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि फोन में 296 फेशियल रिकॉग्निशन प्वाइंट्स हो सकते हैं जो सेल्फी लेने में आपकी काफी मदद करेंगे. फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा.


GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. वहीं फोन में FHD+ डिस्प्ले हो सकता है जिसका रेजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल दिया जा सकता है. फोन में 4230mAh की बैटरी होगी तो वहीं फोन ओप्पो को VOOC सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा.