Realme Watch 3 भारत में लॉन्च, मिलेगा AI नॉइस केंसिलेशन, जानें फीचर्स और कीमत
Realme Watch 3 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर और एक स्लीप मॉनिटर के सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन कस्टमर्स को सबसे बेहतरीन फीचर्स के रुप में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है.
Realme Watch 3 Launch: रियलमी (Realme) ने अपनी नई स्मार्ट वॉच Realme Watch 3 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस वॉच के साथ रियलमी ने Realme Pad X टैबलेट, Buds Air 3 Neo, Buds Wireless 2S, स्मार्ट की-बोर्ड, स्मार्ट पेंसिल और फ्लैट मॉनिटर को भी लॉन्च किया है. Realme Watch 3 को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो आपको इस वॉच से कॉल करने की सुविधा देता है. इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं. इसे साथ ही इस वॉच में 1.8 इंच की बड़ी TFT डिस्प्ले दी गई है. वॉच में 500 निट्स की ब्राइटनेस है. Realme Watch 3 में ब्लड ऑक्सीजन का सपोर्ट भी दिया गया है. आइए Realme Watch 3 स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Realme Watch 3 के स्पेसिफिकेशन
- Realme Watch 3 कंपनी के Watch 2 Smartwatch का अपग्रेडेट वर्जन है.
- Realme Watch 3 में 1.8-इंच डिस्प्ले और एक बड़ी बैटरी दी गई है.
- Realme Watch 3 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर और एक स्लीप मॉनिटर के सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन कस्टमर्स को सबसे बेहतरीन फीचर्स के रुप में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है.
- कंपनी ने दावा किया है कि Watch 3 कॉल के दौरान क्लीयर ऑडियो के लिए AI नॉइस केंसिलेशन एल्गोरिदम (Algorithm) का उपयोग करती है.
- Realme Watch 3 केसिंग पर वैक्यूम प्लेटेड रिफ्लेक्टिव मेटैलिक फ्रेम का इस्तेमाल करती है, जो इसे काफी मजबूती देने का काम करता है.
- Realme Watch 3 में 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है.
- Realme Watch 3 में 340mAh की बैटरी दी गई है, जो एक हफ्ते तक चल सकती है.
Realme Watch 3 की कीमत
Realme Watch 3 की कीमत 3,499 रुपये है, लेकिन इसे शुरुआत में 2,999 रुपये के ऑफर प्राइस पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी पहली सेल 2 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, अमेजन और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:
National Herald Case: आज ED के सामने तीसरी बार पेश होंगी सोनिया गांधी, कल पूछे गए थे ये सवाल