नई दिल्ली: रियलमी अपना पहला पॉप अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन यानी की रियलमी X को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रहा है. स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था जहां फोन की कीमत 15,300 रूपये है. लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लॉन्च को देखते हुए ये भी कहा जा रहा है कि फोन के स्पेक्स थोड़े अलग हो सकते हैं.


एक ट्वीट में रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने कहा है कि रियलमी X के भारतीय वर्जन की कीमत 18,000 रूपये के आसपास हो सकती है. शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो और पोको F1 ऐसे भारत में 20,000 रूपये की सूची में टॉप के फोन हैं.


माधव सेठ ने कहा कि रियलमी X के स्पेक्स भारत में एक ही तरह के हों ऐसा मुमकिन नहीं है. हम रियलमीX इंडियन वर्जन लाएंगे जिसकी कीमत 18,000 के आसपास होगी.


क्या हैं फोन के स्पेक्स


फोन कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस होगा जो बिना नॉच के आएगा. फोन में 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 91.2% का होगा. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. रियलमी की टक्कर इस दौरान रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7S के के साथ होगी जहां फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर भी है.


फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी बिल्ट इन स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 3765mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर काम करेगा.