Realme X अब ओपन सेल में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध, मिलेगा बेहद ही खास ऑफर
इससे पहले रियलमी X स्मार्टफोन सिर्फ फ्लैश सेल में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध था. लेकिन कंपनी ने अपने यूजर्स को खास ऑफर देने का फैसला किया है.
![Realme X अब ओपन सेल में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध, मिलेगा बेहद ही खास ऑफर Realme X know available through open sale, know everything here Realme X अब ओपन सेल में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध, मिलेगा बेहद ही खास ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/07125302/realme-z.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर कंपनी रियलमी का X स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जो यूजर सेल के दौरान X स्मार्टफोन लेने से चूक गए थे, उनके लिए कंपनी अब ओपन सेल का आयोजन करने जा रही है. हाल ही देश की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने वाली रियलमी के X स्मार्टफोन की ओपन सेल 8 अगस्त से शुरू होगी.
मिलेंगे ये खास ऑफर्स
रियलमी की ओपन सेल फ्लैश सेल की तरह सी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकॉर्ट और realme.com पर शुरू होगी. हालांकि इस सेल में यूजर्स सिर्फ X स्मार्टफोन का बेस मॉडल ही खरीद पाएंगे. रियलमी के बेस मॉडल में कंपनी ने 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया है. बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. इस स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन वह सिर्फ फ्लैश सेल में ही खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी अपने यूजर्स के लिए ओपन सेल में एक बेहद ही खास ऑफर भी लेकर आई है. इस सेल में स्मार्टफोन को ICCI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स के पास नो कोस्ट ईएमआई चुनने का विकल्प भी रहेगी.
स्मार्टफोन की खूबियां
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. रियलमी की टक्कर रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7S के हैं. फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के रियर एंड पर 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा है.
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी बिल्ट इन स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 3765mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन का फास्ट चार्जर 78 मिनट में इसे फुल चार्ज कर देता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)