Realme X2 को खरीदने का है अच्छा मौका, इसमें मिलेगा 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Realme X2 स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
![Realme X2 को खरीदने का है अच्छा मौका, इसमें मिलेगा 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Realme X2 launched in india with 64MP camera and 30W fast charging support Realme X2 को खरीदने का है अच्छा मौका, इसमें मिलेगा 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/22040026/realme-X2-Pro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन X2 प्रो भारत में लॉन्च किया, जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया. और अब कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन X2 को लॉन्च किया है. जानते हैं क्या कुछ नया और खास है इसमें.
कीमत और उपलब्धता
रियलमी एक्स2 में तीन वेरिएंट मिलते हैं, बात कीमत की करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी है, जबकि इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी है. इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है. फोन को 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था. ग्राहकों के लिए इस फोन पर जियो की ओर से 11,500 रुपये का फायदा दिया गया.
सेल्फी लवर्स को लुभाएगा
रियलमी एक्स2 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है. जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, इसके अलावा तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नए X2 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर लगा है.
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस नए स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)