(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Realme X2 Pro का 6GB रैम वाला वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानें- बड़ी बातें
Realme X2 Pro का 6GB रैम वाला वेरिएंट रेडमी K20 प्रो और वीवो V17 को चुनौती देगा यह फोन. यहां जानें इसकी खासियत.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन X2 Pro के 6GB रैम वाले वेरिएंट को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस वेरिएंट की जानकारी कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. कंपनी ने अभी हाल ही में X2 Pro के 8GB और 12GB रैम वाले वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था.
Realme X2 Pro का 6GB रैम वाला वेरिएंट रेडमी K20 प्रो और वीवो V17 को चुनौती देगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिवाइस में एचडी डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिल सकता है. जबकि अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़ोन में सिर्फ कम रैम के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. चलिए एक नजर डालते हैं हाल में आये X2 Pro के बारे में.
कीमत
Realme X2 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि इसके 12 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है. वहीं Realme X2 Pro के मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है.
90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले
नए Realme X2 Pro में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
दमदार प्रोसेसर
Realme X2 Pro में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर लगा है. यह फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट और 128/256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ है. बेहतर साउंड के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करेगा
50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर
नए Realme X2 Pro अपने 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर के साथ भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 35 मिनट में यह फुल चार्ज होता है.
कैमरा परफॉरमेंस
इस फोन में क्वॉडरियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP सैमसंग ISOCELL ब्राइट GW1 प्राइमरी सेंसर, f/2.5 टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 115-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8MPऔर 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.