Realme X2 Pro मास्टर एडिशन की फर्स्ट सेल 24 दिसंबर से होगी शुरू, जानें- कीमत और फीचर्स
मास्टर एडिशन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
Realme ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन X2 Pro के साथ इसका मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत 34,999 रुपये रखी गयी है और यह Red Brick और Concrete कलर में उपलब्ध है. यूजर्स इस स्मार्टफोन का बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. लेकिन अब इन्तजार हुआ खत्म क्योंकि 24 दिसंबर को रात 8:55 पर इसकी पहली सेल शुरू होने जा रही है.
अगर आप Realme X2 Pro मास्टर एडिशन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले इसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम आपको बता रहे हैं.
स्मूथ डिस्प्ले
Realme X2 Pro मास्टर एडिशन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.
दमदार प्रोसेसर
मास्टर एडिशन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर लगा है. यह फोन 12GB+256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ है. फोन में लगा प्रोसेसर न सिर्फ सबसे तेज है बल्कि काफी दमदार भी है. इस फोन पर आप हैवी गेम्स भी आसानी से खेल सकते हैं. बेहतर साउंड के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करता है.
फास्ट चार्ज की सुविधा
X2 Pro मास्टर एडिशन में 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर दिया है, यह अपने सेगमेंट का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 35 मिनट में यह फुल चार्ज होता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं. इसका पहला लेंस 64 मेगापिक्सल दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें लेटेस्ट जेनरेशन GOODIX 3.0 इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.