Realme X50 5G स्मार्टफोन ने बाजार में दी दस्तक, जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन
परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है. इसमें 6.57 इंच का IPS एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 120 गीगा हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है.
नई दिल्ली: Realme के नये X50, 5G स्मार्टफोन की चर्चा लगातार हो रही है. लेकिन अब कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, कैमरा और फीचर्स मिलेंगे. इससे पहले कंपनी ने X सीरिज में कई स्मार्टफोन भारत समेत कई देशों में उतारे थे जिन्हें काफी पसंद किया गया था. हालांकि, भारत में नये X50 को कब तक लॉन्च किया जायेगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. चलिये जानते हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-
कीमत और वेरिएंट
नये Realme X50 को चीन में तीन रैम वेरिएंट में उतारा गया है. जिसमें 6 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं. कीमत की बात करें तो
इसके पहले वेरिएंट की कीमत 2699 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की 2499 चीनी युआन (करीब 25,800 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की 2999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) है.
कैमरा डिटेल्स
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16+8 मेगापिक्सल वाले डुअल पंचहोल कैमरे मिलेंगे.
स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है. इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. फ़ोन में 6.57 इंच का IPS एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 120 गीगा हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फ़ोन में 4200 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जो 30 वॉट वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं.