नई दिल्ली: रियलमी स्मार्टफोन कंपनी 24 फरवरी को अपना पहला 5जी फोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन का नाम रियलमी X50 प्रो है. फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा होगा. कंपनी का कहना है कि ये प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. फोन में फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल दिए गए हैं.


ये होंगे स्मार्टफोन के फीचर्स


रियलमी 24 फरवरी को लाइव इवेंट करके फोन को लॉन्च करेगी. ये इवेंट दोपहर में 2.30 बजे शुरू होगा. रियलमी X50 प्रो में 90Hz सुपर AMOLED फुलस्क्रीन डिस्प्ले होगा. इसके अलावा फोन 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. बताया जा रहा है कि फोन की कीमत 50 हजार रुपये तक हो सकती है. कैमरा की बात करें तो फोन में फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल दिए गए हैं. रियलमी X50 प्रो में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा होगा.


बताया जा रहा है कि ये फोन रियलमी के फोन X का अपडेट वर्जन होगा. बता दें कि रियलमी X स्मार्टफोन कंपनी का पिछले साल लॉन्च किया गया सबसे कामयाब डिवाइस है. इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710SoC के साथ आता है. इसके अलावा स्मार्टफोन के 4GB, 6GB और 8GB रैम वेरिएंट खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं.


ये भी पढ़ें-


नेटफ्लिक्स ऑफर: सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा पहले महीने का सब्सक्रिप्शन, यहां जानें डिटेल


Galaxy A सीरिज में अब आ रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स