चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Realme ने भारत में अपना नया फोन Realme X7 Max 5G लॉन्च कर दिया है. 64 मेगापिक्सल वाले इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है. तीन कलर ऑप्शन वाले रियलमी के इस फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो चार जून से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
ये है कीमत
Realme X7 Max 5G फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
स्पेसिफिकेशंस
Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme X7 Max 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा Sony IMX682 के साथ 64 मेगापिक्सल का है. जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
4500mAh की है बैटरी
Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी के मुताबिक फोन की बैटरी महज 16 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo V20 Pro से होगा मुकाबला
Realme X7 Max 5G का भारत में Vivo V20 Pro से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.44-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो AMOLED पैनल के साथ आती है. इसमें आपको दो सेल्फी कैमरा भी नज़र आएंगे. फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 755G का प्रोसेसर दिया गया है. 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. Vivo V20 Pro में 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसमें 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी है. इसके अलावा 44MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
6GB रैम वाले इन शानदार Smartphone के बारे में जान लीजिए, कीमत 15 हजार रुपये से कम
अगर फोन हो जाए चोरी तो ऐसे करें ट्रैक, जानिए ये आसान और बेहद काम की ट्रिक