Realme ने आज भारत में अपनी नई सीरीज Realme X7 के दो स्मार्टफोन Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. इनकी सेल 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रिलयमी की वेबसाइट पर शुरू की जाएगी. फोन को ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी.

ये है कीमत Realme X7 5G के 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है. वहीं इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 21999 रुपये तय की गई है. ये फोन Nebula और Space Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. दूसरी तरफ Realme X7 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये Fantasy और Mystic black कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme X7 5G में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का यूज किया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 50W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme X7 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट1 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4300mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपAMOLED
साइज6.43
रेसॉल्यूशनNA
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, Realme UI 1.5
प्रोसेसरOcta Core
चिपसैटSnapdragon 765G SoC
जीपीयूAdreno 620
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा32MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोNo
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Realme X7 Pro Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट1 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4500 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सNA
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपAMOLED
साइज6.43 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, Realme UI 1.5
प्रोसेसरOcta-core (1x3.1 GHz Kryo 585 & 3x2.42 GHz Kryo 585 & 4x1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैटQualcomm Snapdragon 865 Plus
जीपीयूAdreno 650
मैमोरी
रैम8GB, 12GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा32 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोNo
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Mi 10i 5G से होगा मुकाबला Realme के इन फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला Mi 10i 5G से होगा. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Vivo X50 के दाम 5000 रुपये तक घटे, जानें OnePlus Nord की टक्कर वाले फोन की नई कीमत 15000 रुपये के बजट में लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो इन लेटेस्ट ऑप्शंस पर डालें एक नजर