नई दिल्लीः Realme XT फोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज सेल के दौरान आप इस फोन को रात 8 बजे से खरीद सकते हैं. इस फोन को आप 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसे फ्लिपकार्ट से 8 बजे के बाद खरीदा जा सकता है.


तीन स्टोरेज विकल्प
Realme XT इस समय तीन स्टोरेज विकल्प के साथ आ रहा है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ये फोन आप खरीद सकते हैं.


फ्लिपकार्ट पर 2 कलर्स में उपलब्ध
रात 8 बजे के बाद होने वाली ओपन सेल में ये फोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर्स में मिल पाएगा.


6.4 इंच डिस्प्ले
फोन 16.26 सेमी या 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें वाइब्रेंट कलर ऑप्शन भी मिलता है. इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले का मजा आप ले पाएंगे. साथ ही एफएचडी की सुविधा भी इस फोन में मिलेगी.


कैमरा क्वालिटी
कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ इसका 4 जीबी 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिल पाएगा.


बैटरी
4000 एमएएच बैटरी ऑप्शन के साथ ये फोन आप खरीद सकते हैं.


वॉरंटी
वॉरंटी की बात करे तो मोबाइल के लिए 1 साल की वॉरेंटी मिलेगी और एसेसरीज के लिए 6 महीने की वॉरेंटी मुहैया कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें


अमेजन पर Xiaomi Mi A3 को बचत के साथ खरीदें, शानदार फीचर्स के साथ लें बड़ा डिस्काउंट


मारुति ने लांच की मिनी एसयूवी S Presso, माइलेज से लेकर कीमत तक, जानें इस कार की शानदार खूबियां


अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ रुपये के Smartphone, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी बढ़ी


सरकार ने बढ़ाई पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा, अब लोगों को 31 दिसंबर तक मिला मौका