स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी रियलमी ने अपने स्मार्टफोन 'रियलमी एक्सटी' को आज भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की प्रक्रिया दोपहर 12:30 से शुरू होगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर की जाएगी. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले चुंद फीचर्स लीक हुए हैं जिसकी चर्चाएं पहले से ही इंटरनेट होती नजर आईं.आइए जानेते हैं क्या है हो सकते हैं रियलमी एक्सटी के स्पेसिफिकेशन.


स्पेसिफिकेशन


स्मार्टफोन के लॉन्च के पहले इसके चंद फीचर्स से पर्दा उठा है. रिएलमी एक्सटी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच भी नजर आ सकता है. नॉच के अंदर ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की मजबूती के लिए स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की मजबूती दी गई है. इसके साथ ही मोबाइल को लॉक-अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.


स्मार्टफोन के रैम और प्रोसेसर की बात करें तो रियलमी एक्सटी में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है. रैम को लेकर रियलमी में तीन स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं जिसमें- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी के चॉइस मजौद रहेंगे. स्मार्टफोन को पावर करने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी बैटरी 20 वॉट की VOOC 3.0 चार्जर के माध्यम से चार्ज होगी. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.


कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल सेंसर वाला है जिसकी क्षमता एफ/ 1.8 अपर्चर की है. रिएलमी एक्सटी में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच में ही मौजूद होगा.


देखें लाइव स्ट्रीमिंग