नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मार्केट रियलमी ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एंट्री दर्ज करवा दी है. कंपनी ने पिछले साल मई में रियलमी 1 को लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी रियलमी 2, रियलमी 2 प्रो, रियलमी सी1 और रिलयलमी U1 जैसे स्मार्टफोन लेकर आई.


अब ये स्मार्टफोन्स ऑफर और डिस्काउंट के साथ एमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. सेल का नाम ' रियलमी यो डेज़' है जिसकी शुरूआत आज से हो रही है. सेल 9 जनवरी तक चलेगी. यूजर्स इस दौरान रियलमी स्मार्टफोन, इयरफोन और केस पर डिस्काउंट पा सकते हैं. रियलमी u1 को इंडियन सेल्फी प्रो के नाम से जाना जा रहा है. फोन की कीमत 12,999 रुपये है तो वहीं 3 जीबी और 4 जीबी रैम के लिए 15,499 रुपये है. सेल के दौरान यूजर्स इस फोन को 11,999 और 14,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस दौरान यूजर्स को EMI ऑप्शन भी मिल रहा है जहां आप 2000 और 3000 प्रति महीने की दर से ले सकते हैं. वहीं एक्सचेंज पर यूजर्स को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.


रियलमी 2 की अगर बात करें तो ये फोन सेल में 9499 रुपये पर उपलब्ध है. फोन दो रैम वेरिएंट के साथ आता है जो 3 जीबी और 4 जीबी है. हैंडसेट को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी खरीदा जा सकता है जो 15843 है. अगला फोन है रियलमी 2 जिसकी 4 जीबी रैम की कीमत 13,990 रुपये है. दूसरे वेरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आते हैं जिसकी कीमत 15,990 और 17,990 रुपये. यहां नो कॉस्ट ईएमआई 2334 प्रति महीने हैं.


अगला स्मार्टफोन है सी1 जो 16 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ आता है. यानी की फोन को 7499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. हैंडसेट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन को 250 रुपये प्रति महीने की इएमआई से खरीदा जा सकता है. वहीं इस दौरान इयरबड और केस को 499 रुपये में खरीद सकते हैं.