Redmi 10 Prime: Xiaomi की Redmi सीरीज के नए लेटस्ट मॉडल Redmi 10 Prime लॉन्च कर दिया है. नया रेडमी फोन वर्तमान Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का अपग्रेड के रूप में भारतीय बाजर में लॉन्च किया गया है. रेडमी सीरीज के इस लेटेस्ट मॉडल में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, अपग्रेडिड क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसकी प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है. इस शानदार फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया गया है. रेडमी फोन का यह नया अवतार Redmi 10 स्मार्टफोन का नया अवतार है, जो पिछले महीने कंपनी द्वारा ग्लोबली लॉन्च की गई थी.
क्या है फोन की Specifications
- Redmi 10 Prime में MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है.
- फोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसके साथ 90 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिगा गया है. इसके अलावा 20:9 आप्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दाय गया है.
- फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. मेन कैमरा 50 MP होगा. इसका अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.इस फोन से आप 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग, 120fps पर एचडी स्लो-मोशन आदि रिकॉर्ड कर सकते हैं.
- एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 5 पर यह फोन चलेगा. इसके अलावा यह फोन 128जीबी तक स्टोरेज में मौजूद है जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी दी गई है साथ में फास्ट चार्जिंग के लिए 10 वॉट फास्ट चार्जिंग और 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. वहीं इस फोन का वजन 192 ग्राम है.
क्या है Redmi 10 Prime की Price
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन की 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रखी गई है. वहीं फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रखी गई है.
7 सितंबर से सेल होगी शुरू
Redmi 10 Prime की सेल 7 सितंबर से Amazon, Mi.Com, Mi Stores, Mi Studios और प्रमुख रिटेलर पर शुरू होगी. यह फोन आपको Astral White, Bifrost White और Phantom Black में मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Teachers Day 2021 Gift: इस टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को दें यह खास गिफ्ट्स, टीचर हो जाएंगे खुश