नई दिल्लीः शाओमी ने रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन कंपनी ने इस बीजिंग में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिहाज से एक जैसे हैं केवल इनमें डिस्प्ले और प्रोसेसर चिप का अंतर है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में 18:9 का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फ्रंट सॉफ्ट-लाइट दी गई है जो लो-लाइट में भी बेहतरीन सेल्फी देगा.


 कीमत
शाओमी रेडमी 5 के 2GB रैम /16GB कीमत 799 युआन (लगभग 7,800 रुपये) रखी गई है. वहीं इसके 3GB रैम /32GB मॉडल की कीमत 899 युआन ( लगभग 8,990 रुपये) रखी गई है. वहीं रेडमी 5 प्लस की बात करें तो इसके 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन (लगभग 9,999 रुपये) और 4GB रैम/ 64GB 1,299 युआन (लगभग 12,999 रुपये) रखी गई है.


ये स्मार्टफोन 12 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. दोनों ही स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लाइट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. भारत में कब तक ये स्मार्टफोन लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.



स्पेसिफिकेशन
रेडमी 5 और 5 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस दोनों काफी कुछ एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं ये दोनों ही स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करते हैं. रेडमी 5 में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. वहीं रेजमी 5 प्लस में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है. दोनों ही स्मार्टफोन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं.


प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी 5 में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दी गई है. वहीं रेडमी 5 प्लस में 2GHz स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दी गई है. रेडमी 5 2 जीबी और 3 जीबी के दो रैम वेरिएंट में आता है वहीं रेडमी 5 3 जीबी और 4 जीबी की रैम वैरिएंट में आता है.


फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी 5 और 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. जिसके साथ कंपनी ने सॉफ्ट-लाइट सेल्फी फ्लैश दिया है. स्टोरेज की बात करें तो रेडमी 5 16 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट में आता है और रेडमी 5 प्लस 32 जीबी और 64 जीबी के वेरिएंट में आता है. जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.


कनेक्टिविटी की बात करें तो रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. रेडमी 5 में 3300mAh की बैटरी दी गई है वहीं रेडमी 5 प्लस में 4000mAh की बैटरी दी गई है.