नई दिल्लीः शाओमी का हालिया लॉन्च स्मार्टफोन रेडमी 5 और स्मार्ट टीवी कल यानी 20 मार्च को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. शाओमी रेडमी 5 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जो एमेजन इंडिया और Mi.com पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कंपनी की स्मार्ट Mi TV 4A और Mi TV 4 भी कल बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और Mi.Com पर उपलब्ध होगा.


रेडमी 5 के 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये . 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए इस स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों को 8,999 रुपये देने होंगे. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है.


रेडमी 5 के स्पेसिफिकेशन


फीचर्स पर नजर डालें तो रेडमी 5 एंड्रॉयड नूगा बेस्ड MIUI 9 पर चलने वाला स्मार्टफोन है. जिसमें 5.7 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस किया गया है.


मेमोरी की बात करें तो चीन के बाजारों में इसे 16GB और 32GB ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें 2GB, 3GB और 4GB तीन वेरिएंट शामिल हैं.


वहीं कैमरे की बात करें तो रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू, और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है.



Mi TV 4


Mi TV 4 की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि ये अब तक की सबसे पतली टीवी है. 4.99 मीमी. चौड़ाई वाली ये टीवी बेहद पतले फ्रेम के साथ आती है. 55 इंच वाली इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है. ये क्वार्डकोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें कंपनी ने पैचवॉल ओएस दिया है. कंटेंट के लिए शाओमी ने हॉटस्टार, वूट , जियो टीवी जैसे कंटेंट प्रोवाइडर्स से साझेदारी की है.



Mi TV 4A
शाओमी ने Mi LED TV 4A टीवी को दो साइज 32 इंच और 43 इंच की स्क्रीन के साथ उतारा है जिसकी कीमत 13,999 रुपये और 22,999 रुपये है. दोनों ही स्मार्ट टीवी कंपनी के यूआई पैचवॉल पर चलता है. शाओमी Mi LED TV 4A को कंपनी ने भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया था. इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है.



इसमें 32 इंच की स्क्रीन दी गई है . इसकी डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है. स्मार्ट टीवी में क्वार्ड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इसमें 20w का स्पीकर आउटपुट दिया गया है साथ ही यूएसबी पोर्ट दिया गया है.