13MP कैमरे के साथ Redmi 5A कल फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए होगा उपलब्ध
ये फोन कल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट लीडर शाओमी 10 जुलाई को अपना चौथा सालगिराह मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 10 जुलाई को शाओमी अपने कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है. वहीं जश्न के पहले ही कंपनी कई ने कुछ चुनिंदा फोन पर ऑफर्स देने की बात कही है. उसी में एक स्मार्टफोन है रेडमी 5A. 'देश का स्मार्टफोन' के नाम से मशहूर ये फोन कल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
ऑफर
एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स सेल पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट EMI भी 200 रुपये प्रति महीने की दर से दे रही है. नो कॉस्ट ईएमआई की शुरूआत 667 रुपये से शुरू हो रही है. रेडमी 5A दो वेरिएंट में आता है जिसमें पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम के साथ आता है तो वहीं दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ. दोनों की कीमत 5,999 रुपये और 6,999 रुपये है. दोनों वेरिएंट में ब्लू, गोल्ड, रोस गोल्ड और ग्रे कलर उपलब्ध हैं.
स्पेक्स
रेडमी 5A में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल HD 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 64 बिट क्वार्डकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रसोसेर दिया गया है साथ ही ये 2 जीबी और 3 जीबी रैम वैरिएंट के साथ आता है. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाईलाइट इसकी बैटरी है. रेडमी 5A 8 दिन की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ के साथ आती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

