नई दिल्ली: शाओमी ने रविवार को अपना रेडमी नोट 5 का सक्सेसर स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार की बात करें तो शाओमी का रेडमी नोट 5 प्रो कंपनी का इस साल का सबसे सक्सेसफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस साल फरवरी में रेडमी नोट 5 प्रो को लॉन्च किया गया था. अब जब शाओमी ने इस फोन का अपग्रेडेट और रेडमी 6 सीरीज का नया फोन लॉन्च कर दिय है तो खरीदने वालों के मन में एक सवाल जो लाजमी है वो ये है कि आखिर रेडमी 6 प्रो में रेडमी नोट 5 प्रो से क्या अलग है. इसके कौन से फीचर्स इसे सही मायने में रेडमी नोट 5 प्रो का सक्सेसर बनाते हैं. आपकी यही कंफ्यूजन हम यहां दूर करेंगे. यहां जानिए कि रेडमी 6 प्रो में रेडमा 5 प्रो से क्या अलग है?


डिस्प्ले और डिजाइन: डुअल सिम स्लॉट वाले शाओमी रेडमी 6 प्रो में 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2280 की फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन में कंपनी ने 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया है. ये रेडमी सीरीज का पहला फोन है जो नॉच के साथ आता है. इस नॉच पर कैमरा और प्रॉक्जिमिटी सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं. नॉच आईफोन X का फीचर है जिसे तेजी से बाकी कंपनियां अपना रही हैं. डिजाइन के मामले में नॉच ही इसे अलग बनाती है साथ ही इसके बेहद पतले बेजेल इसे सामने की ओर से अलग और रिफ्रेशिंग लुक देते हैं. इसका रियर लुक काफी कुछ रेडमी नोट 5 प्रो जैसा है इसमें भी वर्टिकल डुअल रियर कैमरा और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.


 


वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो की बात करें तो इसमें 5.9 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसकी रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है. इसमें नॉच डिजाइन नहीं दिया गया है. साथ ही इसके बेजेल रेडमी 6 प्रो के मुकाबले मोटे हैं. इसका रियर रेडमी 6 प्रो से अलग नहीं है. नए फोन में काफी कुछ रियर लुक रेडमी नोट 5 प्रो जैसा ही है. जैसे वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर.


प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर : रेडमी 6 प्रो में ऑक्टा कोर 2.0GHz स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ एड्रिनों 506 जीपीयू दिया गया. इसके अलावा वहीं 3 जीबी और 4 जीबी का रैम दिया गया है. प्रोसेसर के लिहाज से ये रेडमी नोट 5 प्रो जैसा ही है. दरअसल सबसे पहले शाओमी ने क्वालकॉम के साथ मिलकर स्नैपड्रैगन 625 SoC चिपसेट रेडमी नोट 5 प्रो के लिए ही उतारा था. रेडमी 5 प्रो के दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी के साथ आते हैं.


अब ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ट MIUI 9 पर काम करता है. वहीं , रेडमी नोट 5 प्रो भी एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड MIUI 9.0 रोम पर काम करता है.



कैमरा: रेडमी 6 प्रो के ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है जो 1.25 माइक्रॉन पिक्सल, f/2.2 अपरचर के साथ आता है. वहीं, सेकेंडरी लेंस 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो AI पोट्रेट मोड के साथ आता है.


रेडमी नोट 5 प्रो में भी डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12MP+5MP रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 दिया गया है जो तस्वीरों को बेहतरीन बनाता है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि इसका फ्रंट कैमरा भी पोट्रेट मोड देता है.


ऐसे में साफ है कि सेल्फी के मामले में रेडमी नोट 5 थोड़ा भारी पड़ता दिख रहा है.


स्टोरेज , कनेक्टिविटी, बैटरी: रेडमी 6 प्रो के दो स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी बाजार में उतारे गए हैं. जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये फोन फेसअनलॉक फीचर के साथ आता है. इसके साथ ही 4000mAh की बैटरी दी गई.


अब रेडमी नोट 5 प्रो की बात करें तो इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक बड़ा सकते हैं. साथ ही ये फोन फेसअनलॉक फीचर के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है.


कीमत: रेडमी 6 प्रो को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. चीन के बाजारों में इसकी कीमत से भारतीय बाजार में इसकी क्या कीमत होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. शाओमी रेडमी 6 प्रो को अभी चीन के बाजारों में उतारा गया है और इसकी कीमत 999 युआन ( लगभग 10,400 रुपये) से शुरु होती है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी रैम मॉडल की कीमत 999 युआन है. वहीं, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,500 रुपये) रखी गई है. इस फोन का एक तीसरा वोरिएंट भी है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1,299 युआन (लगभग 13,600 रुपये) रखी गई है.



अब बात रेडमी नोट 5 प्रो की. इसके इसके 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीम 16,999 रुपये हैं.