नई दिल्ली: 2 महीने पहले शाओमी ने भारत में रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था तो वहीं आज कंपनी ने भारत में रेडमी 7 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ये फोन चीन में लॉन्च कर चुकी है. कंपनी का मानना है कि ये सबसे बड़ा अपग्रेड है. लेटेस्ट रेडमी 7 स्मार्टफोन में स्मोक डिजाइन है, डॉट नॉच डिस्प्ले है और सबसे पॉवरफुल क्वालकॉम 600 सीरीज प्रोसेसर है जो रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो की तरह ही है.
तो चलिए करते हैं तीनों स्मार्टफोन्स की तुलना
डिजाइन और डिस्प्ले
रेडमी 7 की सबसे खास बात इसका औरा स्मोक डिजाइन है जो 6.26 इंच के HD+ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है. वहीं नोट 7 और प्रो में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास बॉडी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. रेडमी 7 में 6.26 इंच का डिस्प्ले है. तो वहीं रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो में एक ही तरह का डिस्प्ले है. इसमें डॉट नॉच, 6.3 इंच का LTPS सेल पैनल और फुल HD+ रेजॉल्यूशन दिया गया है. तीनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं.
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
रेडमी 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 SoC है. ये 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तो वहीं 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. वहीं नोट 7 और नोट 7 प्रो में तीन स्लॉट और 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ नोट 7 प्रो में स्नैपड्रैगन 675 SoC है जो 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ आता है. रेडमी नोट 7 में ऑक्टाकोर 660 SoC दिया गया है. इसमें 3 जीबी और 4 जीबी रैम का ऑप्शन है. स्टोरेज के मामले में रेडमी नोट 7 प्रो में 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. लेकिन नोट 7 सिर्फ 32 और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा
रेडमी 7 में 12 और 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है तो वहीं नोट 7 में 12 और 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा जबकि नोट 7 प्रो में 48 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के मामले में रेडमी 7 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है तो वहीं नोट 7 प्रो और नोट 7 में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी
रेडमी 7- 4000mAh
नोट 7- 4000mAh
नोट 7 प्रो- 4000mAh
कीमत
रेडमी 7- 7,999 रुपये - 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज
8,999 रुपये- 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
रेडमी नोट 7- 9,999 रुपये- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज
11,999 रुपये- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
रेडमी नोट 7 प्रो- 13,999 रुपये- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
16,999 रुपये- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज