नई दिल्ली: Redmi 8 आज भारतीय बाजार में सेल के लिए एक बार फिर उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन आपको Flipkart, Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर मिलेंगे. बता दें कि Redmi 8 को Xiaomi ने इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस फोन की खासियत इसकी 5,000mAH की बैटरी और ड्यूल कैमरा है. ऐसे में जब यह फोन आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध है तो आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास फीचर्स हैं. फोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Mi.com HDFC बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रहा है. वहीं Flipkart की बात करें तो Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आपको पांच प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.


इस फोन के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं. पहले वर्जन में तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, इस मॉडल की कीमत 7,999 रखी गई है. वहीं चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.


रेडमी-8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इसमें सोनी आईएमएक्स-363 सेंसर हैं. इसमें 18 वॉट की तेज चार्जिग के साथ पांच हजार एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की आईपीएस एलसीडी कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इसके अलावा कैमरा सेटअप एआई पोट्र्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है. इसमें आगे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक भी है और रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है.