Xiaomi सब ब्रैंड रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Power की पहली सेल आज है. दोपहर 12 बजे Amazon पर ये सेल शुरू हो जाएगी. हाल ही में इस शानदार फीचर्स वाले फोन को भारत में लॉन्च किया गया था. ये Redmi Note 9 4G का रीब्रेंड मॉडल माना जा रहा है. ये फोन 6,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

ये है कीमत Redmi 9 Power के 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि इसके 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 11,999 रुपये तय की गई है. अगर आप भी ये फोन ऑर्डर करना चाहते हैं तो आज दोपहर 12 बजे अमेजन पर जाकर खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस Redmi 9 Power दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया गया है. इस फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्राइड 10 के साथ MIUI 12 पर काम करता है.

₹ 11999

Xiaomi Redmi 9 Power Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटDecember, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)162.3 x 77.3 x 9.6 mm (6.39 x 3.04 x 0.38 in)
वजन (ग्राम)198 g (6.98 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 6000 mAh,
रिमूवेबल बैटरीnon-removable
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सGray, Green, Blue, Orange
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD, 400 nits (typ)
साइज6.53 inches, 104.7 cm2 (~83.4% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~395 ppi density)
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 3
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 12
प्रोसेसरOcta-core (4x2.0 GHz Kryo 260 Gold & 4x1.8 GHz Kryo 260 Silver)
चिपसैटQualcomm SM6115 Snapdragon 662 (11 nm)
जीपीयूAdreno 610
मैमोरी
रैम4GB RAM
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा48 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/2.0
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशNA
फ्रंट कैमरा8 MP, f/2.0, 27mm (wide), 1/4.0
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ4.2, A2DP
जीपीएसYes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
रेडियोFM radio
यूएसबीUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes

शानदार है कैमरा Redmi 9 Power के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP और 8MP के साथ 2MP का कैमरा दिया गया है. इसमें मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का दूसरा कैमरा सेंसर भी है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Moto E7 Plus से है मुकाबला भारत में Redmi 9 Power का मुकाबला Moto E7 Plus से है. इस फोन में एचडी+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले दी गई है, जिसके ऊपर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 जीबी रैम दी गई है. फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 9,499 रुपये है.

Moto E7 Plus Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट11th September 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlack, White, Blue
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.55 inches
रेसॉल्यूशन720 x 1600 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरocta-core 1.80GHz
चिपसैटSnapdragon 460 SoC
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा48 MP
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा5 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोFM radio
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

पहली बार सेल में मिलेगा Oppo A15s, रेडमी की टक्कर वाले इस फोन पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स Realme X7 series का ये शानदार फोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स के मामले में किसे देगा टक्कर