Redmi का 9 Prime स्मार्टफोन खरीदने का आज आपके पास बेहतरीन मौका है. इसके लिए सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से से mi.com पर होगी. कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट 4GB+64GB और 4GB+ 128GB में लॉन्च किया था. इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5,020 mAh की बैटरी दी गई है. फीचर्स और प्रोसेसर इस नए स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर लगा है.यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें माइक्रो एसडी की सुविधा दी है. [mb]1597300209[/mb] बैटरी और कनेक्टिविटी पावर के लिए इस फोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020 mAh की बैटरी लगी है.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, FM रेडियो, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-C जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. कैमरा नए Redmi 9 Prime के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस , 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस हैं, वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. कीमत नए Redmi 9 Prime को दो वेरिएंट में उतारा है. इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है. इस फोन में स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, सनराइस फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं. Vivo U10 से है टक्कर नए Redmi 9 Prime की सीधी टक्कर Vivo U10 से है जोकि बजट सेगमेंट में काफी शानदार स्मार्टफोन माना जाता है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13मेगापिक्सल + 8मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. [mb]1596743067[/mb] ये भी पढ़ें मिडरेंज का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन है Oppo का नया F17, इस फोन से है सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में अगले सप्ताह लॉन्च होगा One Plus 8T 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने फीचर्स रिविल करना किया शुरू