जल्द ही लॉन्च होगा Redmi 9 Prime, Oppo Reno 4 Pro से होगा कड़ा मुकाबला
Xiaomi अपने नए फोन Redmi 9 Prime को 4 अगस्त को भारत में लॉन्च करने को तैयार है. Amazon India और mi.com पर Redmi 9 Prime की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इस फोन का असली मुकाबला Oppo के प्रीमियम स्मार्टफोन Reno 4 Pro से होगा.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने नए फोन Redmi 9 Prime को बाजार में उतारने के लिए तैयार है. 4 अगस्त को भारत में Amazon India और mi.com पर Redmi 9 Prime की सेल शुरू हो जाएगी. 6-7 अगस्त को अमेजन प्राइम डे की बिक्री के दौरान फोन की बिक्री की पुष्टि हुई है.
हालांकि Xiaomi ने फोन के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है. इस फोन का असली मुकाबला Oppo के प्रीमियम स्मार्टफोन Reno 4 Pro से होगा. Reno 4 Pro फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील पर 5 अगस्त से शुरू होगी.जानते हैं Redmi 9 Prime में क्या कुछ नया और खास है.
Redmi 9 Prime सेल डिटेल
Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को भारत में 4 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट सहित कंपनी के सभी सोशल मीडिया और YouTube पर इसे लेकर जानकारी साझा की है. Redmi 9 Prime को देश में Amazon, mi.com, Mi होम स्टोर्स और Mi पार्टनर रिटेलर्स के जरिए बेचा जाएगा.
Redmi 9 Prime स्पेसिफिकेशन
भारत में लॉन्च होने जा रहा Redmi 9 Prime दरअसल Redmi 9 की जगह लेगा. जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था. Xiaomi के काफी स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में ग्राहकों पर अपना अच्छा असर छोड़ने में कामयाब रहे हैं. कहा जा रहा है कि Redmi 9 Prime फुल एचडी + डिस्प्ले के साथ आएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर और 4GB तक रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसके अलावा Redmi 9 Prime में 6.53-इंच के डिस्प्ले, 5020mAh की बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है.
Oppo Reno 4 Pro से होगा मुकाबला
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Oppo ने भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Reno 4 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील पर 5 अगस्त से शुरू होगी. Oppo Reno 4 Pro के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है. इस फोन में Starry Night और Silky White कलर ऑप्शन मिलता है.
स्पेसिफिकेशन
नए Reno 4 Pro me फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में इसमें क्वॉलकॉम 720G स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है.
फोन में कूलिंग सिस्टम भी है. यह फोन 8GB रैम और 128 GB की स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. पावर के लिए इस फोन में 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग से लैस 4000mAh की बैटरी लगी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1,यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा दी गई है.
इसे भी देखें Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?