जल्द भारत में लॉन्च होगा Redmi 9, इन दो स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर
अंदाजा लगाया जा रहा है कि Xiaomi India अपने अपकमिंग फोन Redmi 9 की ब्रांडिंग के तहत Redmi 9A या फिर Redmi 9C को लॉन्च कर सकती है. Xiaomi ने Redmi 9A और Redmi 9C को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है
![जल्द भारत में लॉन्च होगा Redmi 9, इन दो स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर Redmi 9 will be launched in India soon, these two smartphones will compete जल्द भारत में लॉन्च होगा Redmi 9, इन दो स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20084338/pjimage-2020-08-20T034256.092.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः भारत के स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi अपनी अलग पहचान रखती है. Xiaomi काफी कम कीमत में अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फंक्शन के साथ स्मार्टफोन मुहैया करा रही है. Xiaomi के ऐसे ही कई स्मार्टफोन मार्केट में अवेलेबल भी हैं. वहीं अब Xiaomi भारत में Redmi 9A, Redmi 9C और Redmi 9 लॉन्च करने जा रही है.
दरअसल, Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक जानकारी साझा की है. जानकारी के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग फोन Redmi 9 की ब्रांडिंग के तहत Redmi 9A या फिर Redmi 9C को लॉन्च कर सकती है. हांलांकि मनु कुमार जैन ने अपने असली प्रोडक्ट का खुलासा नहीं किया है.
2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣ is the YEAR of 9️⃣! ????
This is how my 2020 looks like: ???? ✅ 12th March: #RedmiNote9ProMax & #RedmiNote9Pro ✅ 20th July: #RedmiNote9 ✅ 4th August: #Redmi9Prime ❓ XX XXX, 2020: #Redmi _ ? Where is the 9️⃣❓ Guess what's next? RT & gear up for 9️⃣! ????#Xiaomi ❤️ #Redmi pic.twitter.com/GVWJTacXov — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 19, 2020
Redmi 9A और Redmi 9C
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi 9A और Redmi 9C को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है. Redmi 9A के 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिेएंट को मिडनाइट ग्रे, पीकॉक ग्रीन और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में बाजार में उतारा है. Xiaom के Redmi 9A की कीमत करीब 6,300 रुपये है. वहीं Redmi 9C के 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिेएंट को करीब 7,500 रुपये में बेचा जा रहा है.
दोनों ही फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 को स्पोर्ट करते हैं. Xiaom के Redmi 9A और Redmi 9C दोनों ही फोन में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले ग्राहकों को मिल रहा है. Redmi 9A में जहां मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है, वहीं Redmi 9C में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है. Redmi 9A में सिंगल रियर कैमरा तो Redmi 9C में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
Realme C2
Realme C2 को बीते साल 2019 के मध्य में भारत में लॉन्च किया गया था. अपने कम कीमत के कारण यह एक मध्य-श्रेणी के स्मार्टफोन की झलक पेश करता है. Realme C2 में 6.1MP का HD + डिस्प्ले है जिसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर सेटअप के साथ रियर कैमरा दिया गया है. इसमें MediaTek Helio P22 प्रोसेसर है जो 4,000 mAh प्रोसेसर द्वारा समर्थित है. इसके दो कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध हैं. Realme C2 की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6,499 रखी गई है.
Moto C Plus
Moto C Plus में HD (720 x 1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ 5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जो सूची में सबसे छोटी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 64-बिट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. जिसे 1GB या 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम सेस्टोरेज विस्तार किया जा सकता है. इसमें पीछे की तरफ 8MP और फ्रंट में 2MP कैमरा दिया गया है. 4,000 mAH की बैटरी के साथ फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,990 रुपए है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)