स्मार्टफोन कंपनी शाओमी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9i लॉन्च करने जा रही है. फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. रेडमी 9 सीरीज का ये चौथा फोन मार्केट में दस्तक देने जा रहा है. इससे पहले Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं. Redmi 9i की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये होगी. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां हैं. Redmi 9i के स्पेसफिकेशंस वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आएगा. यह MIUI 12 सॉफ्टवेयर पर चलेगा. रेडमी 9i फोन 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आएगा. फिजिकल बटन राइट साइड में दिए गए हैं. 6.53-इंच के HD डिस्प्ले दी जा सकती है. रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G25 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है. 10,000 से कम होगी कीमत Redmi 9i स्मार्टफोन 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में आएगा. 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत सामने नहीं आई है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में गेम-सेंट्रिक फीचर्स और बेहतर कैमरा मिलने की उम्मीद है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके दोनों वेरिएंट की कीमत 10, 000 रुपये से कम होगी. Redmi 9A इसी महीने हुआ था लॉन्च इससे पहले 2 सितंबर को भारत में नया फोन रेडमी 9A लॉन्च किया गया था. कंपनी ने अपने इस फोन को भी बजट सेगमेंट में पेश किया, जिसकी कीमत सिर्फ 6,799 रुपये रखी गई. ये सस्ता फोन रेडमी 9A एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. [mb]1596730858[/mb] Realme C11 से होगी टक्कर Redmi 9i की सीधी टक्कर रियलमी के C11 स्मार्टफोन के साथ होगी. रियलमी C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट के साथ आता है. रियलमी का यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 7,499 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. [mb]1597209234[/mb] ये भी पढ़ें OnePlus Nord स्मार्टफोन पर मिल रहा 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, इस फोन से है मुकाबला डेढ़ लाख की कीमत वाला Samsung Galaxy Z Fold 2 आज से कर सकेंगे प्री-बुक, इस फोन से होगा मुकाबला