Redmi Go vs Samsung J2 Core vs Nokia 1: सबसे सस्ते और बेहतरीन फीचर वाले फोन में कौन बेहतर
रेडमी गो ट्रिम डाउन एप्स जैसे यूट्यूब, जी मेल, मैप्स और दूसरे लाइट एप्स पर काम करेगा. नोकिया 1 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था जहां फोन की कीमत 5499 रुपये थी. सैमसंग जे2 कोर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
नई दिल्ली: Xiaomi ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया. डिवाइस गूगल के एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम लो एंड फोन जिसमें 512 MB रैम और 1 जीबी रैम दिया हो उसी में बेहतर काम करता है.
रेडमी गो ट्रिम डाउन एप्स जैसे यूट्यूब, जी मेल, मैप्स और दूसरे लाइट एप्स पर काम करेगा. इसका मकसद यूजर्स को कम स्टोरेज में बेहतरीन अनुभव देना है. तो चलिए आज हम आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन की तुलना कर बता रहे हैं जिसे आप कम कीमत पर ले सकते हैं और ये फोन आपको निराश भी नहीं करेंगे.
Redmi Go vs Samsung J2 Core vs Nokia 1: कीमत
रेडमी गो को भारत में आज 4499 रुपये में लॉन्च किया गया है. फोन 22 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा. सैमसंग जे2 कोर की अगर बात करें तो फोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. फोन की कीमत 5,990 रुपये है. वहीं नोकिया 1 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था जहां फोन की कीमत 5499 रुपये थी. अब फोन को 4500 रुपये में खरीद सकते हैं.
डिस्प्ले
रेडमी गो में 5 इंच का IPS डिस्प्ले है जो HD है. जबकि जे2 कोर में 5इंच का PLD TFT स्क्रीन है वहीं नोकिया 1 में 4.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है. तीनों का ऑस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है.
कैमरा
रेडमी गो में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. सैमसंग जे2 कोर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. नोकिया 1 में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. तीनों में एलईडी फ्लैश है.
रेडमी गो और सैमसंग जे2 कोर 1080P पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जबकि नोकिया 1 सिर्फ 480 p पर ही वीडिया रिकॉर्ड कर सकते हैं.
प्रोसेसर और रैम
रेडमी गो में 28nm क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर लगा हुआ है तो वहीं सैमसंग जे2 कोर में 14nm का क्वाड कोर एग्जिनॉस 7570 प्रोसेसर. नोकिया 1 में क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर दिया गया है. तीनों डिवाइस में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज है तो वहीं रेडमी गो में 16 जीबी का स्टोरेज.
बैटरी और सॉफ्टवेयर
रेडमी गो में 3000mAh की बैटरी है वहीं सैमसंग जे2 कोर में 2600mAh की बैटरी और नोकिया 1 में 2150mAh की बैटरी दी घई है. तीनों डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go