नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi K30 Pro जूम एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है. फोटोग्राफी लवर्स को यह फोन लुभाएगा. इस फोन के कम रैम वाले वेरिएंट पहले ही बाजार में आ चुके हैं. आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में-


कीमत और खासियत


12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Redmi K30 Pro जूम एडिशन की कीमत 4,499 युआन (करीब 48,200 रुपये) है. Redmi K30 Pro जूम एडिशन में 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा मिलता हैं. जबकि इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइडऐंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 3 एक्स ऑप्टिकल जूम और 30 एक्स डिजिटल जूम दिया गया है. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया है.


परफॉरमेंस के लिए Redmi K30 Pro जूम एडिशन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 4,700 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. इसके अलावा इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.


Oppo Reno 3 Pro से होगा मुकाबला


Redmi K30 Pro का सीधा मुकाबला Oppo Reno 3 Pro से होगा. Oppo Reno 3 Pro के दो वेरिएंट मिलते हैं. इसके 8 जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 29,990 रुपये रखी है, जबकि इसके 12 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है.


Oppo Reno 3 Pro में 6.4 इंच का सुपर AMOELD डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में में ड्यूल होलपंच सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 44 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से लैस है. जबकि रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है, जोकि 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर+13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर लेंस+ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइडऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर सेंसर दिया है.


इस फोन में 4025mAh बैटरी दी गई है जोकि 30W Super VOOC फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 2.2GHz की स्पीड वाला MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया है.