रेडमी ने लॉन्च किया RedmiBook 14 लैपटॉप, जानें खूबियां और कीमत
रेडमी की तरफ से लॉन्च किया गया है पहला लैपटॉप है. इससे पहले कंपनी शाओमी ब्रांड के साथ ही लैपटॉप लॉन्च करती रही है.
नई दिल्ली: शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने अब स्मार्टफोन के अलावा दूसरे डिवाइसेस में भी हाथ आजमाने शुरू कर दिए हैं. रेडमी ने आज चीन में नोट 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ ही रेडमी बुक 14 लैपटॉप को लॉन्च किया है. बुक 14 रेडमी की तरफ से लॉन्च किया गया पहला लैपटॉप है. इतना ही नहीं रेडमी का यह लैपटॉप इंटेल के लेटेस्ट 10th जेनरेशन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. पहली नज़र में देखने पर बुक 14 का डिजाइन एपल के मैकबुक जैसा ही दिखाई देता है.
रेडमी बुक 14 की खूबियां और कीमत
रेडमी बुक 14 के बेस वेरिएंट में इंटेल i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह लैपटॉप 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इस लैपटॉप को i7 प्रोसेसर के साथ भी लॉन्च किया गया है. i7 वाले वेरिएंट में 512GB SSD स्टोरेज मिलेगा. रेडमी बुक 14 के i5 मॉडल की कीमत 4,499 युआन (45,150 रुपये) रखी गई है, जबकि i7 प्रोसेसर से लैस मॉडल 4,999 युआन (50,150 रुपये) में मिलेगा.
रेडमी ने पहली बार शाओमी से अलग राह पर चलते हुए अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया है. हालांकि इस लैपटॉप का डिजाइन शाओमी के पहले लॉन्च किए गए लैपटॉप और एपल के मैकबुक के जैसा ही है. दोनों ही लैपटॉप में 8GB रैम मिलेगी. प्रोसेसर के अलावा यूजर्स स्टोरेज के भी अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं.
लैपटॉप में 14 इंच डिस्प्ले दिया गया है और इसका वजन 1.4 किलोग्राम है. यह लैपटॉप Windows 10 के साथ आएगा और इसमें यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का विकल्प भी मिलेगा. कंपनी ने लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे चलने का दावा किया है. अभी यह लैपटॉप सिर्फ चीन में उपलब्ध है और इसके इंडिया लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
शाओमी ने लॉन्च किए रेडमी नोट 8 और नोट 8 प्रो स्मार्टफोन्स, 64 मेगापिक्सल के कैमरा से हैं लैस