Redmi ने लॉन्च किया अपना स्पेशल एडिशन फोन, यहां जानें डिटेल्स
Redmi ने अपना स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च किया है.ये Redmi Note 9S का ही एक एडिशन बताया जा रहा है.
शाओमी ने अपना एक लिमिटेड एडिशन फोन redmi note 9s mff 2020 लॉन्च किया है. ये लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन Redmi Note 9S का ही एक एडिशन बताया जा रहा है. कंपनी ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी है.
बता दें कि शाओमी अपनी फैन फेस्टिवल सेल 6 अप्रैल से शुरू कर रही है. फोन के फीचर्स लगभग Redmi Note 9S जैसे ही हो सकते हैं. हालांकि कंपनी ने फोन के फीचर्स को लेकर अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी है.
Redmi Note 9S के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-एचडी+ IPS डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. इसमें लेटेस्ट MIUI वर्जन के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.
अगर कैमरे की बात करें तो Redmi Note 9S में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 9S की कीमत
Redmi Note 9S दो वेरियंट में उपलब्ध होगा. इसके 4GB+64GB वेरियंट वाले फोन की कीमत करीब 13,700 रुपये तक होगी जबकि 6GB+128GB मॉडल की कीमत करीब 15,000 रुपये तक हो सकती है. इस फोन के ग्लोबल वर्जन की पहली सेल 7 अप्रैल को शुरू होगी.
ये भी पढ़ें
Coronavirus के चलते Vivo V19 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में टली, जानें अब कब होगा लॉन्च
Work From Home के लिए ये हैं बेस्ट डाटा प्लान्स, जानें ऑफर्स