चीनी स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने  Note 10 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का ही रीब्रैंड वर्जन माना जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में उतारा है. ये फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं.  


ये है प्राइस 
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है. इसके अलावा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इनकी पहली सेल दो अक्टूबर आयोजित होगी. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकते हैं. 


स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400x1,080 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 


कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  


बैटरी और कनेक्टिविटी
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में पावर के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  सिक्योरिटी के लिए इसमें  साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


Realme Narzo 50A से होगा मुकाबला
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Realme Narzo 50A से होगा. इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Poco C31 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 5000mAh की बैटरी और फेस अनलॉक फीचर


Vivo X70 Pro और X70 Pro+ स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, प्रोफेशनल कैमरे का मिलेगा एक्सपीरिएंस