फेस्टिव सीजन से पहले Redmi ने अपना बजट स्मार्टफोन Note 10 Lite भारत में लॉन्च कर दिया है. तीन वेरिएंट के साथ उतारे गए इस स्मार्टफोन को आज पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी खरीद सकते हैं. यही नहीं अगर आप इसका पेमेंट एसबीआई के कार्ड से करते हैं तो आपको 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. आइए जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस.


इतनी है कीमत
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है. इसके अलावा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इनकी पहली सेल दो अक्टूबर आयोजित होगी. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीद सकते हैं. 


स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400x1,080 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 


कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  


बैटरी और कनेक्टिविटी
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में पावर के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  सिक्योरिटी के लिए इसमें  साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


Realme Narzo 50A से होगा मुकाबला
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Realme Narzo 50A से होगा. इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Google Drive Trick: Google Drive से डिलीट हुई फाइलों को कर सकते हैं रिकवर, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस


Amazon Festival Sale: आईपैड और टैबलेट पर इससे बढ़ियां डील नहीं मिलेगी, एमेजॉन सेल में मिलेगा 45% का डिस्काउंट