Xiaomi लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro Max को आज एक बार फिर सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. फोन की सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू हो चुकी है. इस सेल में आप शाओमी के इस 108 मेगापिक्सल वाले फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस.
ये है कीमत और ऑफर्स
Redmi Note 10 Pro Max के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 21,999 रुपये है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन Dark Night, Glacial Blue और Vintage Bronze में अवेलेबल है. ऑफर की बात करें तो Redmi Note 10 Pro Max फोन को अगर आप सिटी बैंक के कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फोन को आप 941 रुपये की प्रतिमाह ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. यही नहीं Jio की पार्टनरशिप के साथ 3000 रुपये कैशबैक का भी हासिल किया जा सकता है.
स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 Pro Max में 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
Redmi Note 10 Pro Max में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.
Samsung Galaxy A32 4G से है मुकाबला
Redmi Note 10 Pro Max का मुकाबला भारत में सैमसंग के स्मार्टफोन्स से है. ये फोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi ने Mi 10T Pro के घटाए दाम, जानिए क्या है फोन की नई कीमत
Realme C15 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी