फेस्टिव सीजन से पहले अगर आप भी नया और बजट 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. दरअसल पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसका 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इस फोन के फीचर्स.
स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच का full HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल हैं. साथ ही इसमें 90Hz का बेहद ही शानदार रिफ्रेश रेट भी मिलता है. इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. ये फोन octa core MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 ही मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है. साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में मिलेगा.
Samsung Galaxy F22 से होगा मुकाबला
Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन का भारत में Samsung Galaxy F22 से मुकाबला है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 700x1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 14,499 है.
ये भी पढ़ें
iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले Apple को झटका! 82 फीसदी यूजर्स को नहीं है खरीदने में दिलचस्पी