नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट4 का सेल आज बारह बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसकी धोषणा फ्लिपकार्ट ने की. फ्लैश सेल के तहत यह दूसरी बार आज शुरु होगा. आपको बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को फ्लिपकार्ट और शाओमी की ऑफिसियल साइट पर रेजमी नोट4 का सेल हुआ था और महज कुछ ही मिनट के भीतर यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक चला गया था.


आपको बता दें कि तीसरा सेल तीन फरवरी को 12 बजे से शुरु किया जाएगा.


जानें शाओमी रेडमी नोट4 के फीचर्स और खूबियां


मेटल बॉडी और 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 


मेटल बॉडी वाले फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. डुअल सिम वाला नोट4 MIUI 8 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. फोन में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.


4100 mAh की बैटरी,रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल


फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है. अगर कैमरे की बात की जाए तो नोट 4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.


4G VoLTE के साथ 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध 


क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी दिया गया है. फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है. इसे 2GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज , 3GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत क्रमशः 9,999, 10,999 और 12,999 रुपये है.