14 फरवरी को लॉन्च होने वाला शाओमी Redmi Note 5 होगा फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव
शाओमी रेडमी नोट 5 कंपनी का नया स्मार्टफोन भारत में 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले ही ये साफ हो गया है कि ये आने वाला स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा.
नई दिल्लीः शाओमी रेडमी नोट 5 कंपनी का नया स्मार्टफोन भारत में 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले ही ये साफ हो गया है कि ये आने वाला स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए बैनर पेज दिया गया है. इस पेज पर दी गई जानकारियों की मानें तो इस वेलेंटाइन डे रेडमी नोट 5 लॉन्च हो सकता है.
14 फरवरी को होने वाले इवेंट के लिए शाओमी ने भी मीडिया इनवाइट शेयर किया हैं लेकिन इसपर '5' ही लिखा है. जिसे देखकर ये असमंजस बना हुआ था कि आने वाला शाओमी स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 होगा या रेडमी 5 होगा. अब फ्लिपकार्ट के इस पेज को देखकर ये लगभग साफ हो गया है कि आने वाला स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 होगा.
इस स्मार्टफोन को अब तक चीन में लॉन्च नहीं किया गया है. इसे लेकर अब तक की रिपोर्ट की मानें तो रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हो सकता है, जिसका मतलब ये है कि जो स्मार्टफोन की स्क्रीन में बेहद पतले किनारे होंगे. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम दी जा सकती है.
रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 का सक्सेसर स्मार्टफोन है. भारत में शाओमी नंबर वन स्मार्टफोन वेंडर है और रेडमी सीरीज इसमें महत्वपू्र्ण भूमिका अदा की है. अगर रेडमी नोट 4 की बात करें तो कंपनी का साल 2017 का सबसे सक्सेसफुल स्मार्टफोन है.