शाओमी के नए बजट स्मार्टफोन Redmi Note5 के लिए हो जाएं तैयार, टीजर आया सामने
शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कंपनी के नए प्रोडक्ट को लेकर ट्वीट किया है. मनु कुमार जैन ने ट्विट किया है i आ रहा है, आप अंदाजा लगाइए क्या हो सकता है ये?
नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी जल्द ही रेडमी नोट 4 का सक्सेसर रेडमी नोट 5 जल्द लॉन्च करने वाली है. अब शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कंपनी के नए प्रोडक्ट को लेकर ट्वीट किया है. मनु कुमार जैन ने ट्विट किया है i आ रहा है, आप अंदाजा लगाइए क्या हो सकता है ये?
कंपनी ने अपने टीजर के जरिए ये कंफ्यूजन बरकरार रखा है कि आने वाला ये स्मार्टफोन Mi 6C होगा या रेडमी नोट 5 होगा. लीक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी आने वाले दिनों में रेडमी नोट 5 लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को हाल ही में ओपोमार्ट पर लिस्ट किया गया है.
इस लिस्टिंग के जरिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. जिसके मुताबिक रेडमी नोट 5 में 5.9 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल होगी साथ ही ये 18:9 अस्पेक्ट रेशियो होगा. जिसका मतलब है कि ये लगभग एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है जो 3 जीबी और 4 जीबी रैम वैरिएंट में आ सकता है. साथ ही ये 32 जीबी और 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में आता है.
इस लीक लिस्टिंग की मानें तो रेडमी 5 नोट में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये एंड्रॉयड नॉगट 7.1 के साथ आएगा जो MIUI 9 पर बेस्ड होगा. बताया जा रहा है इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी.
कीमत लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 12,000 युआन यानि लगभग 12,000 रुपये हो सकती है.