Redmi Note 5, Redmi 6 Pro और शाओमी के इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही मिलने वाला एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट
यहां एक बात यूजर्स को ध्यान में रखना होगा कि फॉरम में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अपडेट को सिर्फ चीनी वेरिएंट में दिया जाएगा या ग्लोबल में भी.
![Redmi Note 5, Redmi 6 Pro और शाओमी के इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही मिलने वाला एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट Redmi Note 5, Redmi 6 Pro and these other Xiaomi smartphones are set to get android 9.0 pie update Redmi Note 5, Redmi 6 Pro और शाओमी के इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही मिलने वाला एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/06084251/cashify_xiaomi_5x.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी टेक्नॉलजी कंपनी शाओमी इस साल अपने कई सारे स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट देने वाला है. इसका खुलासा चीनी फॉरम में किया गया जहां हैडसेट्स की लिस्ट डाली गई थी.
फॉरम पोस्ट के अनुसार शाओमी ने पहले ही 6 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पाई रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसमें मी8, Mi Mix 2s, Mi 8 एक्सप्लोरर एडिशन, Mi 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर एडिशन, Mi 8 SE, Mi Max 3 और Mi 8 यूथ एडिशन. वहीं 4 हैंडसेट ऐसे हैं जिन्हें साल 2019 के पहले क्वार्टर में ये अपडेट दिया जाएगा. इसमें नोट 5 प्रो, 6 प्रो, एस2 और 6x शामिल है.
हालांकि यहां एक बात यूजर्स को ध्यान में रखना होगा कि फॉरम में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अपडेट को सिर्फ चीनी वेरिएंट में दिया जाएगा या ग्लोबल में भी. दिसंबर के महीने में शाओमी ने एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित MIUI 10 अपडेट को पोको एफ 1 स्मार्टफोन के लिए रोलआउट किया था. इसमें गूगल लेंस, डिवाइस की परफॉर्मेंस और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कुछ फिक्स थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)